गुरु रविदास जी महाराज अमृतवाणी चेतना समागम
Registered under the Govt. of Austria and In India Registered Under Trust Act
Saturday, 22 June 2024
अमृतवाणी चेतना समागम: गुरु रविदास जी महाराज की पवित्र शिक्षाओं के माध्यम से समाज को एकजुट करना ।
The Global Ravidassia Welfare Organization India is dedicated to uplifting marginalized and underserved communities across India and abroad. Our mission is to promote social reform.
Monday, 10 June 2024
स्वामी गुरदीप गिरी जी महाराज की रहनुमाई में सतगुरु रविदास महाराज जी और स्वामी शिंगारा गिरी जी का "निर्वाण दिवस"
पठानकोट : 9 जून 2024 को स्वामी जगत गिरी आश्रम, पठानकोट में हजूर साहब श्री श्री 108 स्वामी गुरदीप गिरी जी महाराज की रहनुमाई में सतगुरु रविदास महाराज जी और स्वामी शिंगारा गिरी जी का "निर्वाण दिवस" धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र और विदेशों से लाखों की संख्या में संगत उपस्थित हुई।
सतगुरु रविदास महाराज जी की वाणी
सतगुरु रविदास महाराज जी ने अपनी वाणी में लिखा:
“संत तुझी तनु संगति प्रान ॥ सतिगुर गिआन जानै संत देवादेव ॥१ ॥
प्रभु जी! संत आपका शरीर हैं और संत महापुरुषों की संगत आपकी प्राण है। जिसे सतगुरु के ज्ञान द्वारा ही जाना जाता है। संत देवों के पूजनीय देव हैं और परमात्मा का स्वरूप हैं।”
स्वामी जगत गिरी आश्रम में इस दिव्य ज्ञान और परमात्मा के स्वरूप का दर्शन सहज ही किया जा सकता है। आज, न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी स्वामी गुरदीप गिरी जी महाराज के लाखों अनुयायी सतगुरु के ज्ञान से प्रेरित होकर निरंकार को प्राप्त करने की राह पर हैं और अपने धार्मिक तथा सामाजिक जीवन को बदल रहे हैं।
आध्यात्मिक एवं सामाजिक सत्र
हमें भी इस दिव्य दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मेरे साथ गजब हरियाणा के संपादक डॉ. जरनैल रंगा जी और संगत के साथ हम इस ज्ञान रूपी गंगा में गोता लगाने के लिए महाराज जी के चरणों में नतमस्तक हुए।
इस अवसर पर हमने हजूर साहब स्वामी गुरदीप गिरी जी महाराज को 22 जून 2024 को कुरुक्षेत्र में होने वाले गजब हरियाणा के स्थापना दिवस में आने का निमंत्रण भी दिया। साथ ही, महाराज जी को 22 जून की शाम को अंबाला शहर में होने वाले श्री गुरु रविदास महाराज जी अमृतवाणी चेतना समागम के बारे में भी बताया, जिसमें महाराज जी अमृतवर्षा करेंगे।
आश्रम के कार्यों की जानकारी
डेरा स्वामी जगत गिरी आश्रम की महासचिव डॉ. सोमा अत्री जी से भी आश्रम द्वारा चल रहे कार्यों के बारे में बैठक हुई। उन्होंने बताया कि किस प्रकार डेरा स्वामी जगत गिरी शिक्षा, स्वास्थ्य, और अध्यात्म की दिशा में प्रगति कर रहा है। उन्होंने बताया कि स्वामी गुरदीप गिरी जी महाराज संगत को अमृतवाणी से जोड़कर धार्मिक आजादी और अध्यात्म की ओर ले जा रहे हैं। इसके साथ ही, आश्रम में एक स्कूल, अनेक स्वास्थ्य सेवाएं और एक ऐसा केंद्र स्थापित किया जा रहा है जिसमें सभी प्रकार के रोगों का इलाज योग, आयुर्वेद और विभिन्न थेरपी से किया जाएगा।
आध्यात्मिक और सामाजिक उत्थान की दिशा
ग्लोबल रविदासिया वेल्फेयर फाउंडेशन, यूरोप और भारत की पूरी टीम हमेशा महाराज जी और उनके कार्यों को नतमस्तक है। इस अध्यात्मिक और सामाजिक उत्थान के संगम में संगत को जब भी मौका मिले, इस ज्ञान की गंगा में गोता लगाने अवश्य जाना चाहिए।
जय गुरुदेव, धन गुरु रविदास जी
शेर सिंह रविदासिया
ग्लोबल रविदासिया वेल्फेयर फाउंडेशन, भारत
The Global Ravidassia Welfare Organization India is dedicated to uplifting marginalized and underserved communities across India and abroad. Our mission is to promote social reform.
Blog Post
शिरोमणि सतगुरु गुरु रविदास महाराज जी जीवन दर्शन
शिरोमणि जगतगुरु सतगुरु रविदास जी महाराज: सच्चाई, समानता और मानवता के प्रतीक शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज प्रस्तावना रुहनीयत के मालिक , उ...


